10 नवम्बर। कश्मीर की खूबसूरती को एक नई सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर दुनियाभर के उन 49 शहरों में से एक बन गई है, जिन्हें यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है। यूनेस्को के नई दिल्ली स्थित कार्यालय से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अब श्रीनगर भी यूनेस्को सिटीज ऑफ म्यूजिक चेन्नई एवं वाराणसी,
यूनेस्को सिटी ऑफ क्राफ्ट्स एंड फोक आर्ट जयपुर, यूनेस्को सिटी ऑफ फिल्म मुंबई, यूनेस्को सिटी ऑफ गेस्ट्रोनॉमी हैदराबाद के साथ इस सूची में शामिल हो गया है। यूनेस्को की वेबसाइट पर जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब ऐसे शहरों की संख्या 295 है, जो 90 देशों से हैं। यहां संस्कृति और रचनात्मकता, हस्तशिल्प और लोक कलाओं, साहित्य, संगीत आदि में सतत शहरी,
विकास के लिए निवेश किया जाता है। यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग ने इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर को यूनेस्को की सूची में शामिल किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शहर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए उचित सम्मान है।