आवाज़ ए हिमाचल
9 नवम्बर। जिला कांगड़ा के लोगों के जुलाई महीने में हुई भारी बरसात के कारण मिले जख्म अभी तक भर नहीं पाए हैं। भारी बरसात में बही सड़कें, स्कूल, कूल्हे व श्मशान घाट को ठीक करने के लिए लोगों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज धर्मशाला क्षेत्र के साथ लगते पासू पंचायत के वाशिंदों ने डीसी कांगड़ा कार्यालय पहुंचकर जुलाई माह में भारी बरसात में हुए नुकसान का आंकलन करने व बरसात में बहे पुलों सड़कों तथा,
कूल्हों को ठीक करने की गुहार लगाई है। अपनी समस्या को लेकर डीसी कांगड़ा के पास पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि जुलाई में पासू खड़ में आई बाढ़ के चलते उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली सड़क भी बह गई है। उन्होंने डीसी कांगड़ा से गुहार लगाई है कि उनकी इस समस्या का हल जल्द किया जाए ताकि लोगों का जीवन सुचारू रूप से चल सके।