आवाज़ ए हिमाचल
9 नवम्बर। 16 नवंबर को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना विधान परिषद में स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 54 सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि इन राज्यों की कुल 54 सीटों के लिए 16 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी और मतदान 10 दिसंबर को होगा। निर्वाचन आयेाग के अनुसार मतों की गिनती 14 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की इस घोषणा के साथ ही वहां चुनाव आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है।