हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए पारित हुए विशेष निर्देश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

9 नवम्बर। हिमाचल पुलिस में 1350 युवक व युवतियों की भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए इस बार कई बड़े एवं अहम बदलाव किए गए हैं। सिफारिश की गुंजाइशों पर प्रतिबंध लगाने के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को भी समाप्त कर दिया गया है। यानी अब वीडियोग्रॉफी के साथ ग्रांउड क्लीयर करना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी और तीसरी प्रक्रिया डाक्यूमेंट चैकिंग की होगी।

अब इंटरव्यू की जगह आपके प्रमाण पत्र आपको नंबर दिलाएंगे। इस सारी प्रक्रिया में अभ्यर्थी को उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर ही नंबर मिलेंगे। इस बार पुलिस भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले कर्मचारियों को भी भर्ती के दौरान मोबाइल फोन साथ रखने की अनुमति न देने का बड़ा निर्णय लिया है। जिससे काबिलीयत और मेहनत के बल पर ही कोई भी युवक या युवती भर्ती हो सके।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान हर इवेंट की पूरी वीडियोग्रॉफी की जाएगी। इसी के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को साथ न लाने को भी कहा गया है। इससे भीड़ कम हो। पुलिस भर्ती के लिए आने वाले सभी युवाओं को कोविड-19 किट भी दी जाएगी। इसमें मास्क, सेनेटाइजर, वाटर बोतल, जूस, केले, बिस्कुट और टिशु पेपर होंगे।

सुबह छह बजे अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा ग्राउंड में :

भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे ग्राउंड में पहुंचना होगा। सात बजे भर्ती शुरू हो जाएगी। भर्ती के लिए अभ्यर्थी अल्फाबेटिक आधार पर बुलाए गए हैं। नार्थ जोन में भर्ती प्रक्रिया के लिए 15 जिओ लगाए गए हैं। इसमें डीआईजी नॉर्थ भर्ती पैनल की चेयरपर्सन होंगी और संबंधित क्षेत्रों के एसपी और कमांडेंट व डाक्टर सहित अन्य अधिकारी भर्ती प्रक्रिया को नियमानुसार करवाएंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने साथ किसी को लेकर न आएं और अपनी बारी पर ही भर्ती स्थल पर पहुंचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *