आवाज़ ए हिमाचल
9 नवम्बर। पूरे देश सहित राज्य के स्कूलों में अब पहली कक्षा से ईट राइट स्कूल कार्यक्रम लागू होगा। स्कूल पहुंचते ही छात्र स्वच्छता मानकों को अपनाएंगे। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुरूप स्कूलों में जहां मिड डे मील वर्कर खाना बनाएगी वहीं स्कूलों के छात्रों को भी पौष्टिक आहार के लिए जागरूक किया जाएगा।
इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से प्रबंधको व मिड डे मील वर्कर को खाद्य सामग्री प्रयोग संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई।