आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम ( बीबीएन )
9 नवम्बर। दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र साई जो कि लगभग 3 साल से कोरोना महामारी के दौरान के बाद से इस क्षेत्र में पूरा दिन कोई भी बस सर्विस नहीं थी कोरोना काल के दौरान लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ा परंतु उस समय बद्दी से साईं के लिए दिन में कोई भी बस का रूट नहीं था जिससे कि लोग सुबह 6 बजे अपने घर से चले जाते थे और शाम को 7 बजे बाजार से सामान लेकर वापस घर आते थे। परंतु अब लोहों के लिए एक रहत भरी खबर है। इसी को मध्यनजर रखते हुए,
ओम ट्रेवल बस सर्विस ने इस बस को दिन में लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए नालागढ़ से बाया बद्दी होकर साईं के रुट पर जाने के लिए तैयार किया है। अब यह बस 11 बजे नालागढ़ से बाया बद्दी होकर साईं जाएगी । जिसे मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों से ओम बस सर्विस अनुरोध करता है कि कृपया इस रूट को कामयाब करने के लिए अधिक से अधिक लोग इस बस में सफर करें जिसे की यह रूट कामयाब हो जाए और साईं क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।