आवाज़ ए हिमाचल
कविता एस गौतम ( बीबीएन )
9 नवम्बर। इंस्टिट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलपमेंट व भोजिया डेन्टल कॉलेज व हॉस्पिटल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघेरी मे निशुल्क डेंटल जांच शिविर के साथ साथ व्यक्तिगत, मुँह की साफ सफाई व स्वच्छता पर जागरूक किया गया । भोजिया डेंटल हॉस्पिटल से डॉक्टर अभिजीत व सुमन द्वारा छात्रों को ओरल हेल्थ अवेयरनेस के प्रति जागरूक किया गया। आई जी डी प्रोग्राम ऑफिसर बलजिंदर सिंह ने बताया शिविर में 145 छात्रों का दाँतो की जांच कर आवश्यक परामश भी दिया गया ।
रोटरी बद्दी द्वारा छात्रों को टूथपेस्ट व ब्रश भी बांटे गए। परियोजन अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया की हमारी संस्था 2013 से इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन स्कूलों व गांवो में भोजिया डेंटल हॉस्पिटल के साथ मिलकर निरन्तर करती आ रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। प्रधानाचार्य अदित की अध्यक्षता मे कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए यह निशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन किया गया ।