आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
08 नवंबर । नई दिल्ली – हिमाचल करणी सेना के संस्थापक एवं सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे पीयूष चंदेल ने एक बार फिर गौ हत्या का मुद्दा राष्ट्रीय कार्यक्रम में उठाया। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गोधन महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में पीयूष चंदेल ने हिमाचल प्रदेश में हो रही गौ हत्या के विषय पर एक बार फिर पूरे देश का ध्यान केंद्रित किया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री विजय रुपाला, सुधांशु महाराज, ज्ञानानंद महाराज, हरियाणा से सांसद सुनीता दुग्गल,
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल जैसे तमाम देश के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में हिमाचल में हो रहे गौ हत्या और गाय प्रताड़ना का मुद्दा एक बार फिर उठाया। तथा केंद्र सरकार से मांग की कि गौ हत्या पर पूरे देश में सभी राज्यों में एक समान कानून जिसमें 10 साल की सजा और कड़ा जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा।
कुछ समय पहले हिमाचल में विस्फोट के कारण गाय के जबड़ा ग्रसित होने के कारण उस गाय की मृत्यु हो गई थी उस समय भी पीयूष चंदेल ने अपने साथियों के साथ पूरे प्रदेश में इस आवाज को उठाया था और आज दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ महानुभावों के सामने एक बार फिर इस मामले पर सबका ध्यान केंद्रित किया।