आवाज़ ए हिमाचल
कविता शांति गौतम ( बीबीएन )
08 नवंबर । बीबीएन में नेहरू युवा क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ समाजसेवी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदलाल शर्मा में किया। यह कबड्डी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई । जिसमें 2 वर्ग है एक अंडर 16 तथा ओपन (65किग्रा तक) । इसमें अंडर 16 वर्ग में किसी भी टीम से कोई प्रविष्टि शुल्क नहीं लिया गया । कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया ।
अंडर-16 की विजेता टीम को 4100 व उपविजेता को 2100 रु व ओपन वर्ग में विजेता के लिए 5100रु और उपविजेता के लिए 3100 रु पुरुस्कार रखा गया था । इस अवसर पर नंद लाल शर्मा ने क्लब को 5100 रु का योगदान भी दिया। शनिवार को हुए अंडर-16 के मुकाबले में उखु कई टीम ने कुमारहट्टी की टीम को 56 -41 से हराया। ओपन वर्ग में साई ने नंड को 47- 31 से हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 7 तारीख को खेले जाएंगे।
ईस अवसर पर मुख्य अतिथि नंद लाल शर्मा के अतिरिक्त तहसीलदार जनकराज शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य हेम शंकर, मटुली पंचायत से पूर्व प्रधान महिंद्र लाल, ग्राम पंचायत रामशहर से उप प्रधान हेमराज शास्त्री, वार्ड पंच राकेश शर्मा, क्लब के अध्यक्ष ज्ञान चन्द, सचिव पवन शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, सलाहकार पंकज ठाकुर, हरीश, सागर सहित अनेक लोग भी उपस्थित थे।