आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
6 नवंबर। हिमाचल में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने से बद्दी स्थित एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने शनिवार से भाड़ा कम कर दिया है। नया भाड़ा शनिवार से लागू हो गया है। भाड़ा कम होने से उत्पादन लागत भी कम होने की उम्मीद है। यूनियन व उद्योग संघ के बीच एमओयू साइन हुआ है। अगर एक रुपये डीजल का दाम बढ़ता है तो 35 पैसे भाड़ा,
बढ़ जाएगा और उसके ठीक विपरीत एक रुपये कम होता है तो वह 35 पैसे भाड़ा कम होगा। 11 टन तक 35 पैसे और उसके अधिक 18 टन तक 50 पैसे प्रति किमी भाड़े में कमी की गई है। सीआईआई के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल के अनुसार भाड़ा कम होने से उत्पादन लागत भी कम होगी और आम लोगों को सस्ता सामान मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बीबीएन में भाड़ा अधिक होने से इसका उत्पादन लागत पर सीधा असर पड़ता है। यहां पर हर प्रकार की सामान व दवाईयों का उत्पादन होता है। ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी के अनुसार पहले डीजल के दाम बढ़ने से भाड़ा बढ़ा था। लेकिन अब दाम कम होने से भाड़ा कम कर दिया गया है। नए रेट शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।