आवाज़ ए हिमाचल
6 नवंबर। जिला कुल्लू के भुंतर के पिपलागे में चार कमरों का डेढ़ मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग मकान की ऊपरी मंजिल में लगी। सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़ नौ बजे सुशील पराशर के मकान में आग लग गई। इसके बाद लोग आग बुझाने के लिए भागे। तथा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दमकल और हवाई अड्डा प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। परन्तु तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी। अग्रिशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए लोग अपने घरों के नजदीक सूखी घास व लकड़ी आदि का भंडारण न करें। इससे आग की खतरा बढ़ जाता है।