6 नवंबर। प्रदेश में टीजीटी भर्ती में चार साल की बीएड करने वालों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना तय कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को टीजीटी भर्ती के लिए बनाए गए आरएंडपी नियम भेज दिए हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मूल्यांकन आधार पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के ढाई अंक मिलते हैं।
टीजीटी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने का मामला बीते लंबे समय से सरकार के विचाराधीन था। भर्ती एवं पदोन्नित नियमों को लेकर विभागीय स्तर पर काफी माथापच्ची करने के बाद अब इन्हें तैयार कर लिया गया है। नए नियमों के तहत एक वर्ष की बीएड करने वालों के लिए बीए,
बीकॉम और बीएससी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रहेगी। चार वर्ष का इंटेग्रेटिड बीएड कोर्स करने वालों के लिए बारहवीं कक्षा पास करना न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रहेगी। प्रदेश में साक्षात्कार बंद होने के बाद से सरकार ने अब दस्तावेजों की जांच के आधार पर 15 अंक निर्धारित किए हैं। इसमें ढाई अंक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रखे गए हैं।