आवाज़ ए हिमाचल
5 नवंबर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये व डीजल पर दस रुपये उत्पाद शुल्क करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी वैट घटा दिया है। केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क व हरियाणा सरकार का वैट घटने से पेट्रोल व डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं।
उत्पाद शुल्क और वैट कम करने के बाद हरियाणा में 5 नवंबर को पेट्रोल का दाम 95.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम 86.53 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.53 और पेट्रोल का दाम 94.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है।