भारतीय उद्योग संघ ने बददी के उद्योगों में मनाई विश्वकर्मा जयंती

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

           कविता शांति गौतम ( बीबीएन ) 

5 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला में बाबा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इंडस्ट्रियल एरिया बददी में फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (एफआईआई) द्वारा एक समारोह का आयोजन एसवीएम मैडीटैक में किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय वित्त सचिव एफआईआई अखिलेश यादव ने की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वो हर साल अपने उद्योगों में मशीनों की विधिवत पूर्जा अर्चना करते हैं और सबकी मंगल कामना करते हैं। केटीसी गु्रप के चेयरमैन राजीव ने बताया कि आज इंडस्ट्रियल एरिया बददी 1984 से अनवतर चल रहा है तो यह सिर्फ प्रभु विश्वकर्मा की असीम कृपा से।

बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन फिर भी यह निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और लाखों लोगों को रोजगार मुहैया करवा रहा है। उन्होने बताया कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। मिश्रा ने कहा कि यह पूजा सभी कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक घरानों द्वारा की जाती है लेकिन देश के कुछ भागों में इसे दीपावली के दूसरे दिन भी मनाया जाता है। बाद में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके समस्त उपस्थित लोगों विशेषकर कारीगरों को प्रसाद वितरण किया।

वहीं दूसरी ओर कलोराईड कैम इंडिया उद्योग में प्रदेश सचिव अनिल मलिक के नेतृत्व में उनके प्रबंधकों संजीव कुमार तथा केटीसी उद्योग में प्रबंधक निदेशक गीता ने पूर्जा अर्चना की। क्योरटे फार्मूलेशन त्मे रिशु सिंगला व लाज मोटर्स में निदेशक महेश कुमार व रमन कौशल ने मशीनों की पूजा की और उनको टीका लगाया। वहीं दूसरी ओर कृषि कार्य करने वाले किसानों व ट्रांसपोर्टरों ने अपने अपने वाहनों को अच्छी तरह साफ व वाशिंग करके उनको तिलक लगाया और प्रभु विश्व कर्मा का स्मरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *