आवाज़ ए हिमाचल
कविता गौतम ( बीबीएन )
5 नवंबर। छठ पूजा आयोजन हेतु छठ घाट सन सिटी रोड, बाल्द नदी के किनारे बद्दी / शाहपुर में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भव्य छठ का आयोजन हमारी कमेटी पूर्वांचल जन कल्याण समिति नहीं करेगी। सांस्कृतिक प्रोग्राम / स्टेज प्रोग्राम आदि कुछ भी आयोजित नहीं किया जायेगा। परंतु यदि पूजा करने वाले भक्त जन आते हैं तो उनकी सुविधा के लिए घाटों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, घाटों पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जाएगा, प्रसाद वितरण का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सत्या पांडेय व परमहंस द्विवेदी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु स्टेज प्रोग्राम न करने का निर्णय लिया गया है भक्त जनों को घाट पर कोई असुविधा न हो इस बात ध्यान हमारे कमेटी के सदस्य व वालंटियर रखेंगे।* बैठक में उपस्थित कमेटी के सुप्रिम सत्या पाण्डेय जी ने बताया कि छठ महापर्व हम पूर्वांचल के लोगों का सबसे खास त्योहार है और यदि हम कुछ भी तैयारी न भी करें तो भी लोग पूजा करने आयेंगे तो क्यों न हम पूजा हेतु आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का बंदोबस्त करें।
केवल स्टेज प्रोग्राम न करें जिसमें लगभग 35 से 40 हजार लोग एक ही स्थान पर एकत्र होते हैं। इस बैठक में राम जी तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल वेलफेयर समिति वर्धमान, सच्चिदानंद व्यास कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह अरुण कुमार सिंह, श्ण पाण्डेय, अरुण वर्मा, राजू वर्मा , शेखर , मामा, आलोक चौबे बाबा के साथ साथ अनेकों गण मान्य लोगों ने भाग लिया ।