आवाज़ ए हिमाचल
05 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के दिन उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में करीब 400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान प्रदेश के मंडी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा भूतनाथ समेत ज्वालाजी शक्तिपीठ से केदारनाथ धाम से लाइव दर्शन किए। इस मौके बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती महाराज, भुंतर के राधा कृष्ण मंदिर के महंत रामशरण दास महाराज व उनके शिष्य हरिमोहन दास,
असम गुवाहाटी से बाबा श्रवण दास महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम के लिए बाबा भूतनाथ मंदिर में पूरी व्यवस्था की गई थी। मंडी के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ का इतिहास करीब पांच सौ साल पुराना है। वर्ष 1527 में अजबर सेन ने बाबा भूतनाथ मंदिर के साथ आधुनिक मंडी शहर की स्थापना की थी। मंडी भगवान भोले शंकर की कर्मभूमि के रूप में भी विख्यात है।