आवाज़ ए हिमाचल
04 नवंबर। कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू संक्रमण का दायरा बढ़ने लगा है। पहली बार दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू संक्रमण का चौथा स्ट्रेन भी मिला , जो एक साथ पूरे परिवार या फिर एक से अधिक सदस्यों को चपेट में ले रहा है। इससे पहले दिल्ली एम्स ने डेंगू के स्ट्रेन 2 यानी डी-2 के प्रसार की पुष्टि की थी। लेकिन अब अस्पतालों में दोनों ही तरह के स्ट्रेन मिल रहे हैं,
जिन्हें डॉक्टर काफी गंभीर मान रहे हैं। दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि डेंगू संक्रमण के चार स्ट्रेन होते हैं जिनमें से दूसरा और चौथा काफी गंभीर व जानलेवा हो सकता है। फिलहाल दोनों ही स्ट्रेन संक्रमित मरीजों में मिल रहे हैं।
यह भी स्थिति है कि ओपीडी में बुखार और अन्य लक्षणों से ग्रस्त रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं लेकिन सभी डेंगू प्रभावित नहीं मिल रहे हैं। इन्हें वायरल या फिर अन्य तरह की मौसमी बीमारी भी हो सकती है। चूंकि इन सभी बीमारियों के लक्षण लगभग एक जैसे हैं इसलिए मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।