आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर, जिला ब्यूरो
1नवम्बर: सोमवार को आसूचना कोर ने अपना 79वां स्थापना दिवस धर्मशाला में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया, जिसमें जिला कांगड़ा के आसूचना कोर के भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सबसे पहले शहीदों को याद करके उनको नमन किया गया ।

इस दौरान जिला कांगड़ा के आसूचना कोर के भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष कैप्टन जीवन चंद राणा ने बताया कि आसूचना कोर 1945 में स्थापित हुई थी तथा तब से लेकर आज तक यह भारतीय सेना का मुख्य अंग है व वेहतरीन तथा सराहनीय कार्य कर रही। राणा ने कहा कि यदि किसी भी पूर्व सैनिक को कोई समस्या हो, तो वह उनसे सम्पर्क कर सकते हैं क्योंकि उनका संगठन हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है ।