आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
30 अक्तूबर । लोक निर्माण विभाग उपमंडल के तहत वेद का जोहड़ सरौर संपर्क मार्ग की सोलिंग हुए 1 साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक उस पर टारिंग नहीं हुई है जबकि टेंडर में टारिंग और सोलिंग का काम एक ही ठेकेदार को दिया गया। लगता है ठेकेदार के साथ साथ विभाग भी इसकी सोलिंग करके टारिंग करना भूल गया है। सरौर पंचायत के प्रधान धर्मपाल ने बताया कि बैद का जोहड़ से सरौर गांव तक करीब 3 किमी सम्पर्क सड़क को पक्का करने का अनुरोध किया था। इसी के फलस्वरूप बैद का जोहड़ से बल्ह तक का टेंडर ठेकेदार को अवार्ड हो गया था । उसने करीब साल पहले इस हिस्से की सोलिंग कर दी लेकिन उसके बाद मुड़ कर नहीं देखा।
विभाग ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया कि ठेकेदार ने काम पूरा किया या नहीं। गत दिन उन्होंने लोक निर्माण विभाग नालागढ़ उपमंडल के सहायक अभियंता राजकुमार से मिलकर इस बारे में ज्ञापन सौंपा तथा आग्रह किया है कि वेद का जोहड़ से बल्ह तक लगभग 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग की टारिंग की जाए तथा इसके साथ ही बल्ह से सरौर तक बचे हुए हिस्से की सोलिंग के साथ साथ टारिंग भी की जाए। इस बारे में सहायक अभियंता राजकुमार ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को बुलाकर बकाया काम को करने के लियव एक सप्ताह का समय दिया गया है । अगर वह काम शुरू नहीं करता तो दूसरे ठेकेदार से काम को पूरा करवाया जाएगा।