आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
30 अक्तूबर । राजकीय महाविद्यालय जुखाला की एनएसएस इकाई दवा आजादी का अमृत महोत्सव तथा क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय एकता सप्ताह का आयोजन किया । जो कि 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा । इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी डा वीना शर्मा ने बताया कि यह एकता सप्ताह सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है । एकता सप्ताह के तहत शनिवार को एनएसएस के स्वयंसेवीयो को कॉलेज की प्राचार्य प्रो अन्जुबाला शर्मा ने एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने,
एकता रैली निकाली तथा उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि मार्कंडेय मंदिर परिसर में साफ़ सफाई की तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों को भी साफ़ किया । राष्ट्रिय एकता और अखंडता को दर्शाते हुए स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर बनाए गए जिनका इस्तेमाल जन जन तक अनेकता में एकता का सन्देश देने के लिए किया गया। पुरे अक्टूबर माह में चले क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवीयो ने कॉलेज के साथ लगते गाँव कठपुर ,
बाली , रीडी , माकडी तथा प्राकृतिक जल स्त्रोत पुष्पभद्रा नदी , बट्टेकृष्ण , मार्कंडेय इत्यादि स्थानों पर साफ़ सफाई की तथा विभिन्न गतिविधियों जैसे ई पोस्टर , मिम्ज , पोस्टरज नारा लेखन तथा जागरूकता रैलियों का भी समय समय पर आयोजन किया । कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने बताया कि इस मासिक कार्यक्रम से जहाँ स्वयंसेवीयो में स्वछता के प्रति जागरूकता आई वहीँ उनका मानसिक विकास एवं व्यक्तित्व का भी विकास हुआ ।