आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
30 अक्तूबर । उपमंडल की सरौर पंचायत के तहत पड़ने वाले 10 गांव पिछले 20 दिन से पानी के संकट से जूझ रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पंचायत प्रधान धर्मपाल ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय में इस बारे में ज्ञापन सौंपा। अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति में ज्ञापन कार्यालत अधीक्षक को सौंपा गया। इस में कहा है कि छड़ौली ब्राह्मणा नामक पेयजल योजना पर कर्मचारी काफी समय से यहां तैनात है तथा सही प्रकार से अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं,
इसलिए उनको बदल कर नए स्टाफ की तैनाती की जाए क्योंकि अधिकांश समस्या इन्हीं कर्मचारियों के कारण है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इस पेयजल योजना की पाइपलाइन लगभग 40 साल पुरानी है तथा जगह-जगह से टूट जाती है इसलिए इसको बदल कर नई लाइन बिछाई जाए ताकि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। इस विषय में के सहायक अभियंता अभिषेक मोहन,
कपिल ने कहा कि विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई थी, लेकिन जिसे अब ठीक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पाइप लाइन को बदलने के बारे में भी विचार किया जाएगा। अधिशाषी अभियंता पुनीत शर्मा ने कहा कि वह भी प्रशिक्षण हेतु बाहर हैं, वापस आकर वह कर्मचारियों से संबंधित शिकायत पर विचार करेंगे।