आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
30 अक्तूबर । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में “नशा निवारण जागरूकता अभियान” के अंतर्गत एनएसएस इकाई ने नशे के कुप्रभावों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 60 विद्यार्थीयो ने नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ चारू शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए उन्हें पढ़ाई खेल कूद तथा जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए,
ध्यान केंद्रित करना चाहिए। नकारात्मक सोच नशीले पदार्थों का त्याग करना चाहिए और समाज में इसके प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी डॉ केशव कौशल ने बताया कि विद्यार्थी व युवा समाज को गतिशीलता देने के लिए व भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयासरत रहें। इस अवसर पर प्रो मनजिंदर कौर, डॉ सीमा, प्रो अनिल मौजूद रहे।