आवाज़ ए हिमाचल
29 अक्तूबर। जिला ऊना मुख्यालय के बचत भवन में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा 26 अक्तूबर से पहली नवंबर तक मनाए जा रहे जागरूकता सप्ताह के तहत आज सतर्कता जागरुकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे, जबकि एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।
विजिलेंस के डीएसपी अनिल मेहता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ-साथ विजिलेंस के कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने समाज में बड़ी कुरीति के रूप में विद्यमान भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की शपथ भी कार्यशाला में आए हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई।