सकारात्मकता ही नशा की कुरीति से दूर रहने का कारगर हथियार :कमल कांत शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
28 अक्टूबर।जीवन के प्रति सकारात्मकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति ही नशा की कुरीति से दूर रहने का कारगर हथियार है। यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी झण्डूता कमल कांत शर्मा ने ग्राम पंचायत बलोह में नशा निषेध पर जागरूकता शिविर में दी। इस शिविर का आयोजन तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय झंडुत्ता के सौजन्य से किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा मात्र क्षणिक उत्साह ही दे पाता है जबकि कालांतर में इसके अति गंभीर परिणाम होते है। उन्होंने बताया की हमारे देश व समाज के लिए नशा अत्यंत चिंताजनक विषय है। युवा पीढ़ी आज किसी ना किसी रूप में नशों में उलझती जा रही है। उन्होंने बताया कि ड्रग का सेवन करने से शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है तथा उसे तरह-तरह की जानलेवा बीमारियां लग जाती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ‘एकीकृत नशा निवारण और पुनर्वास केंद्र’ स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति दुर्भाग्यवश नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं वे इसे त्यागने के लिए इन केंद्रों से संपर्क स्थापित कर लाभ उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि नशा करने वालों से दूर रहे, रचनात्मक कार्यों खेल कूद में भाग लें, बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताएं, उनसे ज्यादा बातचीत करें, बच्चों की भावनाओं का सम्मान करें तथा उनके दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखें। दृढ़ इच्छा शक्ति, योग कार्यक्रमों और नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार से व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक हो सकते है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों से ग्रस्त व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में ले जाकर उपचार करवाएं।
उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को बिना किसी आय के एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। 70 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है तथा अन्यों को 850 रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। 70 वर्ष के अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले पेंशनरों को डाकघरों के माध्यम से घर-द्वार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।
इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान संगीता देवी, उप प्रधान विवेक पराशर, बार्ड सदस्य हंस राज, बलदेव सिंह, नीलम कुमारी, सपना देवी, सलेन्द्रा कुमारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *