अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
28 अक्तूबर। बिलासपुर में हाॅकी के दिन बहुरने लगे हैं, इसी फेहरिस्त में नवोदित बच्चों का रूझान भी हाॅकी मैदान की ओर होने लगा है। लंबे समय से बंद पड़ी राष्ट्रीय खेल हाॅकी की गतिविधियां अब ट्रैक पर आ रही है। बिलासपुर हाॅकी एशोसिएशन के बैनर तले वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इस खेल को पुर्नजीवित करने का बीड़ा उठाया है जो कि हाॅकी खेल के भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। बहरहाल बीती शाम बिलासपुर के लुहणु हाॅकी मैदान में बिलासपुर हाॅकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की तथा कांगड़ा में होने वाले राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर की टीम की तैयारियों का जायजा लिया तथा टीम से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर डा़ पंकज शर्मा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जहां भारतीय पुरूष टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है वहीं महिलाओं की टीम का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है। इस उपलब्धि से हाॅकी खेल में नए रक्त का संचार हुआ है। डा. पंकज शर्मा ने कहा कि हाॅकी खेल में बिलासपुर पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ऐसे में इस खेल के उत्थान के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों और कोचिज आदि से भी आग्रह किया कि हाॅकी खेल को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत रूचि दिखाएं ताकि बिलासपुर में नई पीढ़ी के साथ युवाओं में भी हाॅकी का क्रेज बन सके। उन्होंने कहा कि बच्चे जितना समय मैदान के लिए देंगे उतना ही दूर वे नशे आदि से रहेंगे जो कि वर्तमान की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा जिला में 29 से 31 अक्तूबर तक सब जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें बिलासपुर हाॅकी टीम भी अपनी दावेदारी शिद्दत से पेश कर रही है। बिलासपुर हाॅकी टीम के साथ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर बतौर प्रबंधक और टी ठाकुर कोच की भूमिका में रहेंगे। वहीं जिला क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हाॅकी के साथ भी अधिकांश बच्चों को जोड़ा जाएगा ताकि राष्ट्रीय खेल हाॅकी को सही दिशा मिल सके। इस अवसर बिलासपुर हाॅकी संघ के महासचिव विजय सोनी, हाॅकी कोच प्रदीप कालिया, कबड्डी कोच रतन लाल ठाकुर, वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी नईम मोहम्मद, यशवंत चैहान, सुबोध कश्यप आदि मौजूद रहे।