आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
28 अक्तूबर। आराध्य देव बाबा नीलकंठ की नगरी दौसा राजस्थान में भारत पत्रकार संघ एवं राष्ट्र समस्त प्रकाशन समूहों द्वारा सच्ची खबरें बनाम झूठी खबरें विषय पर एक संगोष्ठी व एक पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश से प्रेस क्लब पच्छाद के संरक्षक व वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन को बेस्ट पत्रकारिता के लिए राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया संजय राजन को विनोद बिहारी शर्मा राज्यस्थान संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं भारतीय स्टेट बैक के पूर्व निदेशक उतर क्षेत्र तथा भारत पत्रकार संघ के संयोजक महेश बालाहेड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए महैश बालाहैडी ने बताया कि झूठी व भ्रामक खबरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।
जिससे समाज मे कई किस्म की भ्रांतियां फैलती जा रही है जो कि हमारे देश व समाज के लिये हानिकारक सिद्ध हो रही हैं। इसी को मददेनजर रखते हुए झूठी खबरों से फैलती भ्रांतियां,उनके दुष्परिणाम व उन्हें रोकने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आजीवन न्यासी राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास मुम्बई, लक्ष्मी नारायण भाला ने की जबकि लोकसभा क्षेत्र दौसा की सांसद जसकोर मीना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर विनोद बिहारी शर्मा, पूर्व सदस्य राजस्थान लोकसेवा आयोग,प्रोफेसर संजय द्विवेदी निर्देशक भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली,कवि व साहित्यकार टीकम बोहरा ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर भारत पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक महेश बाला हेड़ी, अजय नागर, कमलेश त्रिवेदी,कमल शर्मा, दीपक लवानिया, विनोद पाठक,संजीव माथुर सहित राजस्थान व अन्य प्रदेशों से आय हुए 100 से अधिक पत्रकारों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।अंत मे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश बालाहेड़ी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का इस गम्भीर विषय पर चर्चा करके कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया।इसके बाद संजय राजन द्वारा विनोद बिहारी शर्मा को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ।