आवाज़ ए हिमाचल
27 अक्टूबर।बरसात के बाद अज्ञात बीमारी से बकरियां मरने का सिलसिला जारी है। तीन दिन पहले शाहपुर की हरनेरा पंचायत के जतिंदर कुमार की 34बबकरियां मर गई थी। अब बोह पंचायत के भंगार में विधि चंद की छह बकरियां मर गई हैं।
बुधवार को सूचना मिलते हि पशु चिकित्सालय दरिणी से डॉक्टर अभिषेक हंस के निर्देश पर फार्मासिस्ट संजीव के साथ तीन अन्य कर्मी मौके पर गए और बकरियों का टीकाकारण किया गया।भेड़ पालक विधि चंद ने कहा कि किसी अज्ञात बीमारी के कारण उनकी बकरियां लगातार मर रहीं हैं। दो दिन में उनकी छह बकरियां डेरे में ही मर गई हैं। जबकि अभी उनकी और भी बकरियां बीमार हैं। बरसात में भी उनकी पांच बकरियां मर गई थीं। उस समय बकरियां पहाड़ों में होने के कारण डॉक्टर को बुलाना संभव नहीं था। इस सीजन में बकरियां मरने के कारण उनका हजारों में नुकसान हो गया है। उनकी आय का एकमात्र साधन बकरियां ही हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि इस दुख की घड़ी में उनकी मदद की जाए।