प्रदेश में छह दिन तक बंद रहेंगे स्कूल कालेज,एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल छह दिन तक बंद रहेंगे। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उप शिक्षा निदेशकों व स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें, प्रदेश में 27 सितंबर से नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूल खोले गए हैं।  वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं।  इसके अलावा 11 अक्तूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर रोक है। विद्यार्थियों को स्कूलों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अलग-अलग डेस्क पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहा। अब एक से छह नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

एसओएस विद्यार्थियों के लिए अंक सुधार परीक्षा करवाएगा शिक्षा बोर्ड

वहीं, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी सत्र मार्च 2022 से एसओएस अभ्यर्थियों के लिए अंक सुधार की परीक्षा करवाएगा। इधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की तिथियों का शेड्यूल भी जारी किया है। एक नवंबर से अभ्यर्थी एसओएस में आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे।  बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से एसओएस के अंतर्गत मार्च 2022 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं, जमा दो कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि फ्रेश एडमिशन, फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन), एडिशन विषय, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट ऑफ परफोरमेंस के लिए बिना विलंब फीस के पहली से 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
वहीं 500 रुपये विलंब फीस के साथ एक से 15 दिसंबर और 1000 रुपये विलंब फीस के साथ 16 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा सत्र मार्च 2022 के लिए एसओएस के अंतर्गत आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षाओं के लिए पीसीपी कक्षाएं लगेंगी। जिसके लिए भी तिथियों का निर्धारण हो गया है। फ्रेश एडमिशन, डायरेक्ट एडमिशन और एडिशनल विषय वाले आवेदनकर्ता की सत्र मार्च, 2022 की पीसीपी कक्षाएं तीन जनवरी, 2022 से 28 फरवरी 2022 के बीच होंगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के बाद कोई भी आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *