आवाज़ ए हिमाचल
26 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में अब बिजली की बिल भी जमा हो सकेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस बारे में डिपो धारकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए एसओपी भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि डिपो संचालकों का पहला कार्य राशन आवंटन करना रहेगा। बिजली बिल जमा करने की छूट रहेगी।
डिपो संचालकों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सकें इसके चलते यह फैसला लिया गया है। हर डिपो संचालक को प्रति बिजली बिल जमा करवाने पर पांच रुपये तक मिलेंगे। डिपो संचालकों के मोबाइल में बिजली बोर्ड के सॉफ्टवेयर को डाउन लोड किया जाएगा। इससे वह ऑनलाइन बिजली के बिलों को जमा कर सकें। खाद्य आपूर्ति विभाग के यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।