आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
26 अक्तूबर । कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में 30 अक्टूबर को होने वाले अर्की विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में रोपड़, मोहाली (पंजाब), कालका (हरियाणा) और चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया,
इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहित चावला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक बद्दी और श्वरेंद्र शर्मा आईपीएस, पुलिस अधीक्षक सोलन ने संयुक्त रूप से की, बैठक के दौरान उपचुनाव से संबंधित हर एक बिंदु पर संक्षेप में चर्चा की गई ।