26 अक्तूबर । शिमला में एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमित कुमार (21) पुत्र मोहन सिंह निवासी रझाना के तौर पर हुई है। युवक ने घर के पास पेड़ की शाखा पर चुनरी से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार शहर से सटे रझाना,
गांव में यह घटना पेश आई। मृतक की दादी घर के पास खेतों में काम करने गई थी। पोते को पेड़ से लटका देखकर उनके होश उड़ गए। सके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और अस्पताल ले गए। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी एकत्र किए हैं। युवक ने रात के वक्त आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता लगा पाएगा। पुलिस के अनुसार मृतक के कमरे और घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसकी जांच की जा रही है।