अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला में किया धरना प्रदर्शन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

              सिमरन ( धर्मशाला )

26 अक्तूबर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।इकाई अध्यक्ष वैभव ने बताया कि काफी समय से बीवोक डिपार्टमेंट में कोई भी रिसोर्स पर्सन नहीं है,जिस बजह से छात्रों का पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विद्यार्थी परिषद ने 44 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था,

जिसके बाद प्रशासन ने छात्रों की कुछ मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया था, लेकिन अब भी कई मूलभूत सुविधाएं ऐसी हैं जिनको प्रशासन अभी तक पूरा नहीं कर पाया है। कुछ दिन पहले इन्हीं मूलभूत सुविधाओं के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था,लेकिन प्रशासन ने किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अब यह समझ चुके हैं,

कि जब तक विद्यार्थी चीख चिल्ला कर अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष नहीं रखते हैं,तब तक उनकी बात को सुना नहीं जाता।इसलिए आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मजबूर हो गए व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ा और यह आंदोलन तब तक गतिमान रहेगा जब तक छात्रों की परेशानियों के ऊपर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *