आवाज़-ए-हिमाचल
27 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश में 1 दिसंबर से मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज 100 फ़ीसदी स्टाफ के साथ खुल जाएंगे। मेडिकल नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को नेगेटिव रिपोर्ट के साथ अभिभावकों से लिखित में सहमति पत्र लाना होगा।
1 दिसंबर से प्रथम व अंतिम वर्ष की कक्षाएं आरंभ होंगी जबकि अन्य की कक्षाएं 7 दिसंबर से आरंभ होंगी। यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के साथ ही नर्सिंग व पैरामेडिकल की कक्षाएं भी आरंभ की जा रही है। प्रदेश में कोविड के मरीजों के लिए नए तीन कोविड अस्पताल कुल्लू में, शिमला के रामपुर खनेरी और रोहडू में खोले जा रहे हैं। यह 1 दिसंबर से कार्य करना शुरू कर देंगे।