आवाज़-ए-हिमाचल
……….विनोद चड्डा,बिलासपुर
27 नवम्बर : जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर नकेल कसने व ऑपरेशन कारगिल में भाग ले चुके पूर्व मेजर दीप राम कौशल का आज शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कुंह मझवाड लेगडी में निधन हो गया । 66 वर्षीय दीप राम कौशल घुमारवीं पूर्व सैनिक कैंटीन में प्रबंधक के पद पर भी अपनी शानदार सेवाएं दे चुके हैं । इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग जिला बिलासपुर के हरलोग अध्यक्ष रिसालदार रामानंद शर्मा ने बताया कि दीप राम कौशल कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा उनकी देर शाम मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि वह 1974 में सेना में भर्ती हुए थे तथा 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे । उसके बाद उन्होंने घुमारवीं भूतपूर्व सैनिक कैंटीन में बतौर प्रबंधक अपनी सेवाएं दी ।
रिसालदार रामानंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने अखिल भारतीय शांति सेना श्रीलंका , ऑपरेशन ओपी रक्षक , ,ऑपरेशन रैना , ऑपरेशन बजरंग , ऑपरेशन कारगिल में भी अपनी शानदार सेवाएं दी थी । जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था । उन्होंने बताया कि इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग वह पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्थानीय श्मशान घाट पर पहुंचकर उन्हें अपनी फूल मालाएं व श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित कर्नल जेएस चन्देल , कमांडर एल शर्मा , कैप्टन रूपलाल ,फ्लाइट लेफ्टिनेंट हरनाम सिंह , सूबेदार हरदयाल सिंह, पूर्व सैनिक कल्याण समिति सदस्य दुर्गादास ,
जीतराम सहित अनेक पूर्व सैनिक व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी । उन्होंने इस अवसर पर मेजर दीप राम कौशल द्वारा देश के प्रति दी गई विभिन्न सेवाओं का भी उल्लेख किया । उन्होंने बताया कि वह एक बहुत ही निडर, मधुर भाषी अपने सेवाकाल के दौरान सभी को साथ लेकर कार्य करने में विश्वास रखते थे तथा उनकी कमी उन्हें हमेशा खलती रहेगी ।