आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 अक्टूबर।अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राकेश वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर शहर में 4135 नीजी नल स्थापित किये है जिनमे पेयजल की कोई भी समस्या नही है और लगभग 35 से 38 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मुहईया करवा जा रहा है यानी लोगों को प्र्याप्त मात्रा मे पानी की सप्लाई दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए रोजाना क्लोरीनेशन की जा रही है। नालियों के देखभाल की भी उचित व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि पेय जल की समस्या को लेकर शहर में अभी तक किसी भी व्यक्ति की शिकायत नहीं मिली है अगर कहीं भी पानी की सप्लाई में किसी को भी कमी महसूस होती है तो वे समय रहते सूचना दे। जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।