आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्तरीय वाॅटर स्पोर्ट्स (काइकिंग एण्ड कनोइंग) चैपियनशिप का शुभारंभ खाद्य आपुर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग लूहणु मैदान में 24 अक्तूबर रविवार सुबह साढे नौ बजे करेगें। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रवोध सक्सेना और प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, काइकिंग एण्ड कनोइंग के अखिल भारतीय अध्यक्ष एसएम हाशमी, महासचिव प्रशांत खुशवाह और बलवीर खुशवाह विशेष तौर से मौजूद रहेगें।
उपायुक्त एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि भारतीय सेना और भारतीय पुलिस सहित देश की 26 टीमों के 530 खिलाडी और इसके अतिरिक्त 75 टीम मैनेजर, कोचिज, और तकनीकी अधिकारी बिलासपुर पहुच चुके है।