आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 अक्टूबर।बिलासपुर में होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की कायकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता को लेकर बिलासपुर में उत्सव का माहौल है। इस प्रतियोगिता को लेकर नगर में भी उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी हर संभव सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शनिवार को संयुक्त व्यापार मंडल तथा थोक व्यापारी संघ ने संयुक्त रूप से 51 हजार आयोजनकर्ताओं को भेंट किए। 51 हजार रूपए का चैक नरेंद्र पंडित द्वारा भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बिलासपुर का सौभाग्य है कि बिलासपुर में इस प्रकार की खेलों का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एक ऐसा स्थान है जहां पर जल, थल और नभ की खेलें एक ही समय में हो सकती हैं। बिलासपुर के लिए लंबे समय के बाद इतना बड़ा आयोजन होना गर्व की बात हे। इस अवसर पर थोक व्यापारी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, नगीन चंद तथा जगमोहन गुप्ता भी मौजूद रहे।