23 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को एचसीएल टेकबी प्रोग्राम की जानकारी विद्यार्थियों को कम्पनी के प्रवक्ता बलविंद्र सिंह द्वारा जानकारी दी गईं जिसमें उन्होंने लाखों के पैकेज पर नौकरी देने की बात कही। राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ चारू शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम के,
अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने के साथ नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। व चयनित विद्यार्थियों को छ: महीने से लेकर एक साल तक की ट्रेनिंग व इंटर्नशिप करवाई जाएंगी। इस दौरान विद्यार्थियों को 10 हजार रूपए भी दिए जाएंगे।
ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात प्रति वर्ष 1.70 हजार से 2.20 लाख के पैकेज तक नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश राणा ने नॉन मैडीकल के विद्यार्थियों को इस ट्रेनिंग से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।