आवाज़-ए-हिमाचल
………महेंद्र सिंह, सैंज(कुल्लू)
27 नवम्बर : सैंज घाटी के ऊपरी क्षेत्र इन दिन बर्फ से लदे पड़े है।स्थानीय बच्चें बर्फ में खूब मजे कर रहे है।बच्चें न केवल एक दूसरे पर बर्फ फेंक कर मस्ती कर रहे है बल्कि कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को को मास्क व सामाजिक दूरी की पालना का संदेश भी दे रहे है।सैंज घाटी की देउरीघार पंचायत के तुंग गांव के बच्चों ने खेल-खेल में स्नोमैन बना उसे मास्क पहना लोगों को जागरुक करने का बहुत ही खूबसूरत प्रयास किया है।
बच्चों के इस प्रयास को खूब सराहा जा रहा है।तुंग पंचायत के राहुल ठाकुर ने अपने साथियों के साथ बर्फ में दो स्नोमैन तैयार किए तथा दोनों को न केवल उचित दूरी पर रख कर व मास्क पहना कर लोगों को कोरोना महामारी के दौरान समाजिक दूरी बनाएं रखने व मास्क पहनने के लिए जागरूक किया,बल्कि यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि पहाड़ पर विकट परिस्थितियों में रहे लोग व बच्चें यदि मास्क पहनने व
सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक हो सकते है तो मैदानी व अन्य भागों के लोग क्यो नहीं।राहुल ने कहा कि वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव बहुत जरूरी है तथा लोगों को सराकर द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की पालना करनी चाहिए।उन्होने बच्चों से भी आह्वान किया कि वे मास्क पहने,समाजिक दूरी बनाए रखे और समय समय पर अपने हाथ साबुन के साथ धोएं।