प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर 6 करोड़ 33 लाख रुपए व्यय- प्रकाश दरोच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

                   अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

23 अक्तूबर। प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितम्बर 2018 से लागू की गई है और जिला बिलासपुर में लगभग 38000 परिवार इस योजना के अंतर्गत चयनित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पतालों में प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत परिवारों का निशुल्क इलाज उपल्वध करवाया जाता है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित,

परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 2014-15 के लाभार्थी शामिल है। योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियो सहित 1800 बीमारियां शामिल है। योजना से संबधित की विशेष जानकारी के लिए 14555 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिला बिलासपुर में कुल 26539 लाभार्थी अपने कार्ड बना चुके हैं और लगभग 5000 लाभार्थियों ने प्रदेश में चयनित,

220 अस्पतालों में 6 करोड़ 33 लाख रुपए व्यय कर मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश में इस योजना के तहत 220 अस्पताल चयनित है जिसमें बड़े अस्पतालों में आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और पीजीआई चंडीगढ़ शामिल है जिला बिलासपुर में हालांकि निर्धारित लक्ष्य कुल 26,539 परिवारों के कार्ड बना दिए गए हैं लेकिन किसी परिवार में नई शादी और बच्चे के जन्म के लिए एडिशन का कार्य जिला के चयनित अस्पतालों में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *