आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
22 अक्तूबर। हिंदू धर्म और हमारी संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और ऐसी मान्यता भी है कि गौमाता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। 1 गौ माता के प्रति सही मायनों में भक्ति दिखाने का साक्षात व सजीव उदाहरण जिला सिरमौर के गिरीपर रेणुका क्षेत्र में हरिपुरधार के निकट बडयाल्टा नामक गांव में उस वक्त देखने को मिला जब एक घायल गाय को फनी लोगों ने कंधों पर
उठाकर डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचाया। करीब 5 क्विंटल वजन वाली घायल गाय को डोली में दुल्हनिया की तरह उठाकर चंद घंटों में ही उसके मालिक के घर पहुंचा दिया। एक तरफ हम आये दिन घायल और नकारा पशुओं को सड़कों और खेतों में दर-दर की ठोकरें खाते देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बडयाल्टा गांव के लोगों ने गौ माता के प्रति प्रगाढ़ आस्था का
परिचय देते हुए समाज सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है और यह संदेश भी दिया है, कि संकट के समय चाहे मनुष्य हो, चाहे मवेशी, मदद करना ही सच्ची मानवता है। बडयाल्टा गांव के लोगों ने गिरी पार क्षेत्र में सैकड़ों वर्षो से एक दूसरे को संकट से उबारने के लिए चली आ रही है हेला प्रथा को आज भी जारी रखकर सांस्कृतिक परंपराओं को अभी भी कायम रखा है।