आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
22 अक्तूबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की शिवाक्षी ठाकुर और कंचन देवी को नालागढ़ साहित्य कला मंच द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादब किशोर गौतम द्वारा प्रदान किया गया। मंच के अध्यक्ष यादव किशोर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मंच द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें इन बच्चियों ने भी आभासी रूप से शामिल होकर काव्य पाठ किया था। इसलिए मंच ने उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया था।
कवि सम्मेलन के दौरान ही मंच के सदस्य प्रमोद हर्ष द्वारा इन बच्चियों को 201-201 रु नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। वह राशि भी आज मंच के अध्यक्ष गौतम ने प्रशस्ति पत्र के साथ ही शिवाक्षी और कंचन को प्रदान की। यादब किशोर गौतम ने आगे बताया कि मंच द्वारा विद्यर्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए “बाल मुक्ता कलश” शुरू किया गया है जिसमे नृत्य, गायन, काव्य सहित सभी कलाओं की प्रस्तुतियों को स्थान दिया जाता है। कोविड के दौरान पूरे प्रदेश से अनेक बच्चों ने इसमें बहुत उत्साह से भाग लिया था। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राम प्यारा गौड़ में दोनों बच्चियों को बधाई दी ।
तथा कहा कि इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उनके विद्यालय के बच्चों को सम्मान देने के लिए नालागढ़ साहित्य कला मंच का धन्यवाद किया तथा आशा जताई कि मंच भविष्य में भी बच्चों के लिए ऐसे आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम के अलावा मंच के मीडिया प्रभारी एच आर धीमान, प्रधानाचार्य रामप्यारा गौड़ ,धर्म पाल ठाकुर दिनेश कुमार,ज्ञान चंद, नरेश कुमार, यश पाल,देवी राम, शैल्जा,तमन्ना, तृप्ता आदि भी उपस्थित थे।