आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा क्लीन इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत गुरूवार को ई पोस्टरज एवं मिम्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्वछता विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने अपनी कृतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश देते हुए अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया । यह कार्यक्रम राष्ट्रिय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो अन्जुबाला शर्मा ने की जिन्होंने स्वयंसेवीयो का उत्साह बढ़ाया तथा सभी स्वयंसेवीयो को स्वच्छता का महत्व एवं राष्ट्र सेवा में तत्परता दिखाने की प्रेरणा दी । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा एच एल शर्मा , प्रो सुदामा राम तथा प्रो रणजीत कौशल ने निभाई। मिम्ज प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के तृतीय वर्ष के छात्र दीपक शर्मा,
प्रथम तथा कला संकाय तृतीय वर्ष के छात्र विजय यादव द्वितीय स्थान पर रहे । वहीं ई- पोस्टरज प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष की छात्रा निधि , कला संकाय तृतीय वर्ष की छात्रा बंदना तथा कला संकाय तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा देवी रही । वहीँ कला संकाय के तृतीय वर्ष के छात्र रितेश कुमार तथा छात्रा दीपाली शर्मा को सर्वश्रेष्ट स्वयंसेवी घोषित किया गया ।