आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
22 अक्तूबर। बद्दी उपमंडल में फैले डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग जहा पूरी तरह से अलर्ट है , वही इंस्टिट्यूट फार ग्लोबल डेवलोपमेन्ट की टीम भी पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अपना सहयोग दे रही है। संस्था के डॉ. अंजली गोयल व स्वास्थ्य कार्यकर्ता अंजू बाला, पिंकी वर्मा, रिंचन शर्मा व सुनीता द्वारा 4 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 नालागढ़ व बददी के भिन्न भिन्न सरकारी संस्थानों, ट्रक यूनियन, बस स्टैंड, पंचायत घरो व किशनपुरा , राजपुरा पंचायत में घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और डेंगू के लक्षणों व इसके बचाव के उपाय बताए गए ।
डा. अंजली गोयल ने कहा कि कूलर आदि में रखा पानी साफ करना चाहिए और डेंगू बीमारी आमतौर पर घर के आस पास पानी जमा होने से होती है, क्योकि पानी एकत्रित हो जाता है और इससे मखी मछर पनपने लगते हैं। और इसी बीच डेंगू मछर भी पैदा होता है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता ने बताया की डेंगू की रोकथाम के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है और पानी एक जगह पर जमा नही होना चाहिए । बरतनों को ढककर रखे और मच्छरदानी का प्रयोग करें, वही पूरी बाजू वाले वस्त्र पहने ।
हेल्थ सुपरवाइजर रिंचन शर्मा ने कहा कि डेंगू की बीमारी एक विशेष मच्छर के काटने से फेलती है तथा ये मच्छर खडे पानी मे पैदा होता है। डेंगू पर प्रभावी रोकथाम के लिए डेंगू पीडीत की सही समय पर पहचान किया जाना जरुरी है। इसलिए सभी पीएचसी में डेंगू जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।साथ ही चिकित्सकों को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोरोना के साथ डेंगू के लक्षण मिलने वाले रोगियों के उपचार में जरा सी भी देरी ना कि जाए ।