आवाज़ ए हिमाचल
21 अक्तूबर। जिला सिरमौर में भारतीय किसान यूनियन ने धान खरीद को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानों ने धान से लदे ट्रैक्टर लघु सचिवालय के बाहर खड़ा कर प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम पांवटा के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि धान खरीद के,
नाम लेट लतीफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिले में तीन धान खरीद केंद्र शुरू करने की मांग रखी। एसडीएम पांवटा ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि उनकी फसल को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा तथा समय पर धान की खरीद की जाती रहेगी।