आवाज़ ए हिमाचल
21 अक्तूबर। जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मंदिर में कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के बीच कथित मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सूत्रों से पता चला है कि श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित नियमों की न केवल उल्लंघना की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनको घायल भी कर दिया। जानकारी के अनुसार मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी हंसराज की,
वर्दी फाड़ दी गई, उसे लाठियों से भी पीटा गया। हंसराज के अनुसार सरकार की ओर से मंदिर बंद करने का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है। कुछ लोग 10:20 बजे तक मंदिर में घूमते रहे। उन्हें बार-बार बाहर जाने के लिए कहा गया, तो सुरक्षा कर्मचारियों से उलझ गए। मंदिर के एक अन्य कर्मचारी नरेश कुमार भंडारी के सिर पर चोट लगी है।
उन्हें तीन टांके लगाए गए हैं। तहसीलदार दीनानाथ के अनुसार 16 अक्तूबर रात 10:10 पर सुरक्षाकर्मी का फोन आया था। उन्हें शिकायत मिली मंदिर बंद करने का समय हो चुका है और श्रद्धालु प्रांगण नहीं छोड़ रहे हैं । उन्होंने कर्मी पर किसी डंडे से भी हमला किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।