आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
21 अक्तूबर। बद्दी स्थित क्योरटेक फार्मूलेशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला को मुंबई ग्लोबल बंटी ऐंटरटेनमेंट की ओर से अखंड भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सिने जगत की खूबसूरत अभिनेत्री जय प्रदा सुमित सिंगला को अवार्ड देकर सम्मानित करेगी। इससे पूर्व 3 अक्तूबर को दिल्ली में भारतीय बौद्ध संघ की ओर से उन्हें पंडित दीन दयाल स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
क्योरटेक फार्मा के एमडी सुमित सिंगला को पर्यावरण से बेहद लगाव है। उन्होंने अपनी कंपनी से साथ पूरी पहाड़ी को हरियाली में दबदील कर दी है। जहां पर पशु पक्षियों ने अपने घोंसले बनाने शुरू कर दिए है। इसके लिए उन्होंने बद्दी के कई पार्क को डेवेलप कर दिया है। लॉक डाउन के दौरान सुमीत सिंगला ने जीवन रक्षक दवाईयों का निर्माण कर इस विपता की घड़ी में देश के साथ खड़े रहे।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं व पुरूषों को रोजगार भी दिये जिससे वे अपने गुजारा करते रहे। इस पुरस्कार समरोह में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंग, अम्मी विर्क, नरायण पाल, रेसलर ग्रेट खली व दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी, पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।