आवाज़ ए हिमाचल
20 अक्तूबर। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया कि नए स्टेडियमों के लिए प्रदेशभर में मैपिंग की जाएगी। क्षेत्रवार व खेल की पसंद के अनुरूप खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण बंद हु्ईं खेल नर्सरियों को फिर से चालू किया जाएगा। मुख्यमंत्री बीते दिन सरकारी आवास पर भाजपा के खेल, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद में बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले में किसी न किसी अस्पताल से तालमेल कर खेल चोट उपचार का छोटा वार्ड बनाया जाए , ताकि खिलाड़ियों का खेल के दौरान चोट लगने पर इलाज किया जा सके। सीएम ने कहा कि भविष्य में खेल प्रशिक्षकों का तबादला उन्हीं स्टेडियमों में किया जाएगा, जहां उनका खेल संचालित है।
इसी प्रकार कला के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए राज्य, जिला व खंड स्तर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों को विधा के अनुरूप पुरस्कार दिए जाएंगे। सीएम ने यह भी कहा कि लगभग 75 लाख 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को जागृत करने के लिए काम करना होगा। खेल, कला एवं संस्कृति युवाओं की प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।