बिलासपुर में कोरोना को हराने के लिए सभी कार्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
19 अक्टूबर।उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को हराने के लिए बिलासपुर जिला के सभी कार्यालयों में अपने कार्य से आने वाले लोगों को कोविड की दूसरी वैक्सिन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए सभी कार्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की कोविड वैक्सिनेशन की जानकारी ली जाएगी और अगर ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है जिसने वैक्सिन की दूसरी डोज नहीं लगाई है तो उसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के साथ उसे वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में शतप्रतिशत कोविड वैक्सिन लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति से ली गई जानकारी आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में प्रतिदिन शाम को देंगे। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग हर उस व्यक्ति से सम्पर्क करेगा जिसने कोविड रोधी दूसरी वैक्सिन नहीं लगाई है और उन्हें वैक्सिन लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा ताकि नवम्बर तक शतप्रतिशत कोविड वैक्सिन लगाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में नवम्बर तक 3 लाख 18 हजार 456 लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 2 लाख 12 हजार 38 लोगों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी है जबकि 1 लाख 6 हजार 418 लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगनी बाकी है।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है और इस खतरे से निजात पाने के लिए प्रशासन हर सम्भव प्रयास करेगा ताकि कोरोना जैसी महामारी से आम जन को बचाया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए व्यक्तिगत रुप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण से जुड़े कामगारों व अन्य मजदूरों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में वैक्सिनेशन सैंटर स्थापित किया गया है जो सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक मजदूरों की सुविधा के लिए खुला रहेगा।
उपायुक्त पंकज राय ने सभी जिला वासियों से कोरोना को हराने में प्रशासन का सहयोग करनेे की अपील की है और कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने का भी आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *