आवाज़ ए हिमाचल
20 अक्तूबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में दूसरे दिन 70 प्रतिशत से 55 प्रतिशत तक कि स्पॉट एडमिशन के तहत 277 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया। 11:30 तक आए आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट बनाई गई 1:30 बजे के बाद स्पॉट एडमिशन के लिए कांउसलिंग का कार्य शुरू किया गया।
शुरू के एक से दो घंटे के भीतर ही इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, आशुलिपि अंग्रेजी, आशुलिपि हिंदी, मशीनिस्ट, कोपा व्यवसायों में सीटें पूरी हो गयी। खबर लिखे जाने तक कॉन्सलिंग का दौर चला हुआ है। इसके बावजूद अभी भी विभिन्न व्यवसायों में अभी भी कॉन्सलिंग चल रही है।